बरेली, अगस्त 19 -- स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर न सिर्फ बिजली का बिल वसूल रहा, बल्कि पुराना बकाया भी जमा करा रहा है। मीटर में रुपये रिचार्ज करते ही बकाया कट रहा है और फिर बिजली जलाने के लिए रुपये दर्ज हो रहे हैं। दरअसल बकाया होने पर मीटर से ही बिजली कट जा रही है। इसे चालू कराने के लिए बकाया भुगतान जमा करना उपभोक्ता की मजबूरी हो रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली निगम की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो जाने की उम्मीद है। बरेली मंडल में जून माह से लग रहे स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए थे। जुलाई माह से स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड में बदलने का काम शुरू कर दिया गया। स्मार्ट मीटर लगाने वाली इंटेली स्मार्ट कंपनी के जनसपंर्क अधिकारी अनुराग कुमार के मुताबिक स्मार्ट मीटर अत्याधुनिक है और इसमें कई तरह के विशेष फीचर हैं। स्मार्ट मीटर लगाते समय...