देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। उत्तराखंड पहाड़ी महासभा की महासचिव गीता बिष्ट ने नया बिजली का कनेक्शन लगाने वाले उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर स्थापित करने के बाद जमानत राशि लेने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने इसके लिए विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा की ऊर्जा निगम की ओर से नये बिजली के कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं से जमानत राशि न वसूलने का वादा किया गया था, लेकिन वर्तमान समय में ऊर्जा निगम द्वारा सभी नए बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया जा रहे हैं, लेकिन उनसे जमानत राशि ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...