गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- मोदीनगर। स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में वार्ड-31 की सीकरी रोड सी लाइन कॉलोनी में लोगों ने गुरुवार को हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। विद्युत निगम की टीम को बिना मीटर लगाए ही लौटना पड़ा। टीम ने गुरुवार को वार्ड-31 में छह से अधिक स्मार्ट मीटर लगा दिए थे, तभी लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से टीम को काम रोकना पड़ा। लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगने देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...