वाराणसी, नवम्बर 22 -- वाराणासी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के खिलाफ अंदोलन तेज कर दिया है। शुक्रवार को कर्मचारियों ने निजीकरण के साथ संविदाकर्मियों की छंटनी, संघर्ष समिति के साथ हुए समझौते का उल्लंघन कर कर्मियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के पर भी विरोध जताया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता के सिगरा स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता स्तर से बिजलीकर्मियो के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2000 तक बिजलीकर्मियों पर राज्य विद्युत परिषद की ओर से तय दर लागू हुआ करता था किंतु 2005 में नियामक आयोग के गठन के बाद बिजलीकर्मियों को मिलने वाली एलएमवी-10 की कैटेगरी समाप्त करा दी गई। सभा को आरके वाही, मायाशंकर तिवा...