गिरडीह, जून 17 -- बगोदर। बिजली उपभोक्ताओं को बगैर कोई पूर्व सूचना के बगोदर बाजार में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को सोमवार को इंकलाबी नौजवान सभा ने बंद करा दिया और कहा जब तक विभाग के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं की जाएगी तब तक स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा। कहा गया कि 2 सौ यूनिट जो बिजली फ्री मिल रही है। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद रिचार्ज कराने के बाद ही बिजली की आपूर्ति होगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा और भी कई तरह की परेशानी उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ेगी। इन सभी बिंदुओं पर बात स्पष्ट होनी चाहिए। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने सहायक अभियंता से भी मामले को लेकर बात की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...