कोटद्वार, सितम्बर 26 -- कोटद्वार में ऊर्जा निगम की ओर से लोगों के घरों में पुराने मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जारी है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से उनके बिजली के बिल अधिक आ रहा है। इस संबंध में बुधवार को उत्तराखंड विकास समिति ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और नागरिक मंच ने ऊर्जा निगम की अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि स्मार्ट मीटर बिजली की अधिक खपत दर्शा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। वहीं सरकार के एकतरफा निर्णय के अंतर्गत उपभोक्ताओं पर ये मीटर थोपे जा रहे हैं, इसमें जनता की राय शामिल नहीं है। इसलिए जनहित में पुराने मीटरों को ही लगाया जाना चाहिए। चेतावनी दी कि इस संबध में सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो संगठन जन सहयोग से आंदोलन पर मजबूर होंगे। ज्ञा...