अलीगढ़, अगस्त 3 -- खैर, संवाददाता। कस्बा में स्मार्ट मीटर लगते ही उपभोक्ताओं का बिजली बिल दोगुना हो गया है। इसको लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। पहले जिन लोगों का मासिक बिजली बिल 350 से 500 रुपये आता था, अब दोगुना हो गया है। इसको लेकर उपभोक्ता जब विभाग में शिकायत कर रहे हैं तो वहां से जवाब मिल रहा है कि स्मार्ट मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं है। बिजली की खपत के अनुसार ही बिल तैयार होता है। सामान्य मीटर में भी विभाग की ओर से यह व्यवस्था दी गई है कि उपभोक्ता स्वयं से मीटर की रीडिंग कर बिल तैयार कर सकते हैं। हालांकि विभाग के कोशिशों के बाद भी उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर को लेकर असंतोष है। क्योंकि पिछले मीटर की अपेक्षा इनमें बिल बहुत अधिक आ रहा है ऐसा नहीं की एक दो व्यक्ति की शिकायत हो लगभग 90% लोगों की यही शिकायत है । कि पिछले बिलों की अपेक्षा इन दो मह...