लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा ने पहले उपभोक्ता के परिसर पर प्रीपेड मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया। इसके बाद एक माह के भीतर 55 हजार रुपये का बिल भेज दिया, जबकि मीटर में सिर्फ 377 यूनिट रीडिंग खर्च हुई। पीड़ित उपभोक्ता ने सोमवार को इंदिरानगर डिवीजन में आयोजित मेगा शिविर में शिकायत की। इसके बाद अभियंताओं ने मीटर की जांच कर बिल संशोधित करने का आश्वासन दिया। सर्वोदयनगर स्थित अनुराग अपार्टमेंट निवासी अनिल यादव के फ्लैट में चार किलोवाट लोड प्रीपेड मीटर (खाता सं.1576846162) कनेक्शन है। पिछले महीने 19 जून को बिजलीकर्मियों ने परिसर पर स्मार्ट मीटर लगा दिया। इसके बाद मीटर में 377 यूनिट रीडिंग खर्च हुई। इसके बावजूद विभाग द्वारा करीब 55 हजार का बिल थमा दिया गया। परेशान उपभोक्ता ने सोमवार को इंदिरानगर स्थित एचएएल उपकेंद्र में आयोजित ...