सीवान, नवम्बर 12 -- सीवान। जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी ने कड़ा कदम उठाया है। स्मार्ट मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर अब जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य बिजली की चोरी पर लगाम लगाना व बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाना है। जिले के सीवान, मैरवा और महाराजगंज जैसे शहरी इलाकों में काफी संख्या में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर तकनीक उपभोक्ताओं की बिजली खपत को सटीकता से मापने और मॉनिटर करने में सक्षम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...