हाथरस, सितम्बर 27 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग द्वारा पुराने बिजली मीटरों को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैँ। ये स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बन गए हैं। उपभोक्ताओं पर बिल जमा करने का मैसेज नहीं पहुंच रहा है। उससे पहले ही बिजली गुल हो रही है। इस कारण ये मीटर उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। स्मार्ट मीटर के प्रति जागरुकता अभियान भी नहीं चलाया जा रहा है। इस कारण आए दिन उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग द्वारा खुद को हाईटेक बनाने व उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली खपत व सही बिल देने की योजना तैयार की गई। जिले में अब तक 54 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके ह...