रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर लगी रोक को जनता की बड़ी जीत बताया है। बुधवार को अपने आवास विकास स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता के गुस्से को भांपकर चुनावी लाभ के लिए निर्णय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से स्मार्ट प्रीपेड मीटरों का विरोध कर रही थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की। बेहड़ ने कहा कि वह प्रदेश में अकेले ऐसे विधायक थे, जिन्होंने लगातार मीटरों के गलत बिल, बढ़ते आर्थिक बोझ और तकनीकी गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया। कई मीडिया चैनलों द्वारा खामियां उजागर करने के बावजूद सरकार ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने जनता को गुमराह किया और मीडिया को भी निशाना बनाया। वि...