रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। स्मार्ट मीटर को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बयान पर पलटवार करते हुए मेयर विकास शर्मा ने उनपर निशाना साधा। मेयर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती है और जनता को गुमराह कर भड़काना कांग्रेस का पुराना काम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई आदेश नहीं है कि स्मार्ट मीटर रोक दिए गए हैं। दरअसल, बुधवार को रुद्रपुर स्थित अपने आवास पर विधायक बेहड़ ने प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार पर जनता के गुस्से को भांपकर चुनावी लाभ के लिए निर्णय लेने का आरोप लगाया था। बेहड़ ने इसे अपनी की गई लड़ाई और जनता की जीत बताया था। इसी को लेकर गुरुवार को मेयर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। नई तकनीक को अपनाना समय की...