चम्पावत, नवम्बर 28 -- चम्पावत। उर्जा निगम ने स्मार्ट मीटर को लेकर जागरुकता अभियान चलाया।इस दौरान विभिन्न स्थानों पर शिविर लगा कर समस्याओं का समाधान किया। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विजय सकारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण मंत्र को लेकर स्मार्ट मीटर के संबंध में विद्युत सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं। बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद कुछ उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि शिविर में समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...