इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- इटावा। पीएम सूर्य घर योजना में जिले में तेजी आई है और लक्ष्य से लगभग तीन गुना अधिक काम हुआ है। इसमें स्मार्ट मीटर लगाने और उनके बिल भेजने में देरी की जा रही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है । उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी से कहा है कि वे सोलर की स्थापना के तुरंत बाद स्मार्ट मीटर लगाए और बिल जनरेट करें। उन्होंने यह भी कहा कि दो-तीन महीने से बिल जेनरेट न किए जाने की शिकायतें मिल रही है। इसे दूर किया जाए और तत्काल बिल जनरेट किए जाएं। सीडीओ ने पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग की अभियंताओं से भी कहा कि इस योजना में सोलर पावर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन , नाम परिवर्तन और लोड बढ़ाने जैसी समस्याओं का जल्द निष्कारण किया जाए। जिससे अधिक संख्या में सोलर संयंत्र लगाए...