बोकारो, दिसम्बर 20 -- बेरमो, प्रतिनिधि। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ घरेलू उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटने लगा है। साड़म स्थित पावर सब स्टेशन के समक्ष उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ सभा किया। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार तथा झारखंड के शहरी क्षेत्र में लगाए गए स्मार्ट मीटर का अनुभव उपभोक्ताओं को उत्पीड़न पहुंचने वाला रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का सरकार का निर्देश नहीं है किंतु एजेंसियों के कर्मी स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी कर रहे हैं। वहीं जर्जर तार-पोल बदलने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है किंतु स्मार्ट मीटर लगाकर सर्वसाधारण को भड़काने का काम किया जा रहा है। खुर्शीद आलम, देवानंद प्रजापति,...