अल्मोड़ा, जुलाई 19 -- अल्मोड़ा। बिजली चोरी रोकने के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के बिलों में शिकायतें आने लगी हैं। एक मामले एक उपभोक्ता को ऊर्जा निगम ने 67 हजार रुपये बिल थमा दिया गया। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। लोगों ने ऊर्जा निगम से शिकायतों का निस्तारण करने की मांग की है। नगर के मल्ला ओढ़खोला निवासी अजय पाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले हर माह में औसतन 400 से 500 का बिजली बिल आता था। करीब दो माह पूर्व उनके घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया। पहली बार तो बिल ठीक आया। लेकिन इस बार जब उनके मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज आया तो वह अचरज में पड़ गए। ऊर्जा निगम ने उन्हें 67 हजार रुपये का बिल भेज दिया। उन्होंने बताया कि बिल देखने के बाद वह हैरत में पड़ गए। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत ऊर्जा निगम से करते हुए बिल सुधारने की मांग की गई ह...