अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़। क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में स्मार्ट मीटर का विरोध किया। ज्ञापन देकर बिजली विभाग पर जबरन मीटर लगाने और धमकाने के आरोप लगाए। जिलाध्यक्ष नगेन्द्र चौधरी ने कहा कि उपभोक्ता की बिना सहमति के स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। खराब मीटर और नए कनेक्शन पर पुराने डिजिटल मीटर ही लगें। उन्होंने कहा कि ग्रेटर अलीगढ़ योजनान्तर्गत जिरौली डोर गांव में फसल की बोआई होने के बाद जबरन खेतों पर कब्जा किया जा रहा है। फसल कटाई और बाकी मुआवजे के भुगतान के बाद ही कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। 16 नवंबर को अटलपुर धरनास्थल पर रणनीति पर चर्चा होगी। ज्ञापन देने वालों में सर्वेश सिंह, सुरेश चंद्...