हाथरस, सितम्बर 21 -- सादाबाद।बिसावर के मोहल्ला मुकुंदपुर में विद्युत विभाग द्वारा अभी तक 15 घरों के लिए विद्युत खंभा और बंच केबल आज तक नहीं पहुंचाई है जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को काफी समय से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं को काफी दूर विद्युत खंभे से विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन दे दिए जाते है। जिससे आए दिन विद्युत उपभोक्ताओं की केबलों पर बन्दर झूलते रहते है और विद्युत केबलों को तोड़ देते है और कई बार घरों में फॉल्ट होने से कई घरेलू उपकरण फूंक चुके है। उपभोक्ताओं का कहना है हमने कई बार विद्युत विभाग को लिखित में शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई है आज मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया महिलाओं का कहना है। जब तक बंच केबल और विद्युत पोल नहीं लगाए जाएंगे तब तक हमारे यहां स्मार्ट मीटर नहीं ल...