काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) की शनिवार को बाजपुर रोड स्थित चैंबर भवन में आयोजित बैठक में बिजली से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उद्यमियों ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से उद्योगों को वास्तविक खपत से कहीं अधिक बिजली बिल थमा दिए जा रहे हैं। बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि पहले ही हर साल बिजली दरों में निरंतर वृद्धि की जा रही है, ऊपर से स्मार्ट मीटरों की स्थापना ने स्थिति और गंभीर बना दी है। उनका कहना था कि अब न केवल उद्योग बल्कि आम उपभोक्ता भी अत्यधिक बिलों से परेशान हैं। व्यक्तिगत स्तर पर कई शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने पर भी असंतोष जताया गया। ...