रांची, अप्रैल 10 -- रांची। रांची के डंगरा टोली स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में 11.23 लाख रुपए के सामान की चोरी हो गई। स्मार्ट बाजार के प्रबंधक संजीव कुमार ने लालपुर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि उनके प्रतिष्ठान में लगातार चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। स्टॉक भी कम हो रहा था। इसी दौरान कंपनी के अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर जांच की तो पता चला कि कुछ ग्राहकों द्वारा सामान की चोरी की गई है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...