रामपुर, जुलाई 17 -- रामपुर, संवाददाता। अब मुरादाबाद की तरह रामपुर भी स्मार्ट सिटी बनेगा। 52 पालिकाओं के बीच रामपुर को भी सूची में शामिल किया गया है। स्मार्ट सिटी बनने से सुविधाओं में इजाफा होगा और शहर को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर विकास कराया जाएगा। विकास की संजीवनी से रामपुर भी स्मार्ट हो जाएगा साथ ही शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। मौजूदा समय में रामपुर के अंदर 43 वार्ड हैं और इसकी जनसंख्या कुल चार लाख से अधिक है। इस आबादी के बीच सीमा विस्तार की कवायद चल रही थी। सीमा विस्तार के तहत 39 गांवों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है। इसका दायरा बढ़ जाने से जाहिर है कि वाडों में इजाफा होगा और आबादी भी बढ़ जाएगी। स्मार्ट सिटी बन जाने से बाशिंदों को वह मूलभूत और बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी, जिनसे अभी तक लोग वंचित थे। स्मार्ट ...