चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा, संवाददाता। केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत अब राशन का वितरण स्मार्ट पीडीएस के तहत किया जाएगा, जबकि राज्य सरकार की योजना का वितरण झारखंड पीडीएस का तहत किया जाएगा। इस आशय को लेकर सदर प्रखंड के एमओसुशील कान्डिल की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी डीलरों की एक बैठक हुई, जिसमें स्मार्ट पीडीएस को लेकर जानकारी दी गई। बताया गया कि चावल और गेहूं का वितरण स्मार्ट पीडीएस एप के माध्यम से होगा, जबकि झारखंड पीडीएस के माध्यम से केवल ग्रीन कार्ड दाल, चीनी, धोती-साड़ी का वितरण होगा। बैठक में एमओ ने डीलरों को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सूची के अनुसार वैसे पीडीएस होल्डर जिनके पास चारपहिया वाहन हैं या आयकर दाता हैं या जीएसटी कार्ड धारक हैं उन्हें अपने कार्ड को सरेंडर करने का सुझाव दिया गया। इ...