सीतापुर, मार्च 6 -- हरगांव, संवाददाता। क्षेत्र के चयनित 20 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को गुरुवार को सीखो सिखाओ फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया। इन विद्यालयों में सीखो सिखाओ फाउंडेशन के सहयोग से स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे जिनमें नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करेंगे। स्मार्ट टीवी का वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड कार्यालय के सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही द्वारा प्रथम चरण में चयनित 20 विद्यालयों को स्मार्ट टीवी वितरित किए गए। इस मौके पर एके श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां, कमलेश वर्मा, आत्मप्रकाश रस्तोगी और रमाकांत मौर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...