कानपुर, दिसम्बर 5 -- देश की चुनौतियों का तकनीक आधारित समाधान विकसित को भारत सरकार युवाओं को प्रेरित करने के लिए नवाचार प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन कराता है। जिसका ग्रैंड फिनाले आठ व नौ दिसंबर को देश के 59 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। उप्र में इसका सेंटर आईआईटी बीएचयू के अलावा पीएसआईटी कानपुर बनाया है। इसमें देशभर की टॉप 21 टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी पीएसआईटी के ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन ग्रैंड फिनाले का उद्घाटन संस्थान में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और विशिष्ट अतिथि विधायक नीलिमा कटियार करेंगी। वहीं, देशभर में अनौपचारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। प्रो. मनमोहन शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार ...