कौशाम्बी, मई 29 -- दीनानाथ पांडेय महाविद्यालय सिराथू मे गुरुवार 29 छात्रों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे पे खुशी की लहर दिखी। स्मार्टफोन वितरण के दौरान कालेज़ के डायरेक्टर कुलदीप पांडेय ने छात्रों को बताया कि शासन की मंशा है कि हर छात्र स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से तकनीकी शिक्षा से जुड़े। बहुत से छात्रों के अभिभावक पैसे की तंगी के चलते अपने बच्चों को स्मार्टफोन नहीं दिला पाते थे, इसलिए शासन द्वारा सभी छात्रों को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन दिया जा रहा है। ऑनलाइन क्लास स्पीच एवं कई तरह की जानकारियां वह स्मार्टफोन के माध्यम से इंटरनेट से डाउनलोड कर उन पर स्टडी कर सकेगा। स्मार्टफोन छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ने में भी काफी मदद करेगा बस आप सबको एक बात का ध्यान देना है कि किसी भी कीमत पर स्मार्टफोन का द...