पीलीभीत, फरवरी 25 -- पुष्प इंस्टीट्यूट में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति टैबलेट एवं स्मार्टफोन योजनान्तर्गत स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बिलगवां गंगाप्रसाद वर्मा, महाविद्यालय के निदेशक अनुज भटनागर व डॉ.एसपीएस संधू उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि गंगाप्रसाद ने महाविद्यालय की बीएड, बीबीए, बीएससी (गृहविज्ञान) के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व एमएससी गृह विज्ञान की छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। महाविद्यालय के निदेशक ने कहा कि तकनीक का सही इस्तेमाल कामयाबी दिलाता है। अन्त में महाविद्यालय के निदेशक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन अरीना खान ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार, प्राचार्य डॉ. मो. सलीम, गृहविज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. विनीता, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. ओम महेश, ...