आगरा, अप्रैल 18 -- -सेंट एंड्रूज स्कूल के छात्रों ने अनूठे अंदाज में किया स्वागत आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अनूठे अंदाज में पर्यटकों का स्वागत किया। विश्वदाय दिवस पर 35 वर्षों से चली आ रही परंपरा को स्कूल के छात्रों ने जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाया। विद्यार्थियों और एयर विंग एनसीसी कैडेट्स ने ढोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास से नाचते-गाते देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया। विद्यालय के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने विश्वदाय रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली में छात्र सभी ऐतिहासिक शासकों एवं महान विभूतियों जैसे मीरा बाई, झांसी की रानी, हुमायूं, बाबर, अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ, टोडरमल, राजा मान सिंह, बीरबल, तानसेन, नूरजहां, मुमताज महल, अनारकली, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, शिवाजी, डॉ. आम्बेडकर के...