नोएडा, अप्रैल 24 -- नोएडा। सेक्टर-15ए रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सर्वसम्मति से चुनाव हुए। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता देबेश पांडा द्वारा निर्विरोध चुनाव कराए गए। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष स्बाती गौड, उपाध्यक्ष मधु गुप्ता, महासचिव राजेश खन्ना, कोषाध्यक्ष मेघना जिंदल और सहसचिव राहुल कुमार चुने गए। लगातार तीन कार्यकाल महासचिव राजेश खन्ना, कोषाध्यक्ष मेघना जिंदल चुनते आ रहे हैं। नियुक्त महासचिव ने कहा कि आरडब्ल्यूए सेक्टर के विकास के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल मिलाकर कार्य करेगी। इस मौके पर घनश्याम गुप्ता, वंदना शुक्ला, मयंक गुप्ता, दीपा बंसल, श्रुमि मिश्रा और गोड फ्रे परेरा को कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...