मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्प्रिट से नकली शराब बनाने वाले कुख्यात माफिया सुदीश सहनी को गिरफ्तार किया गया है। वह हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरमा गांव का रहने वाला है। मिनी शराब फैक्ट्री संचालन के कई मामले में वह फरार चल रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने उसे मेडिकल इलाके से दबोचा है। पूछताछ के बाद रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने उत्पाद विभाग की टीम को हथौड़ी और मीनापुर के कई बड़े माफियाओं के नाम और ठिकाने की जानकारी दी है। उनकी तलाश में उत्पाद विभाग की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। उसके पास से जब्त मोबाइल से भी कई ठोस सुराग टीम को मिले है। इसका सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है सुदीश सहनी के खिलाफ उत्पाद थाने में ...