मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के महदेइयां मुशहरी टोला से पुलिस ने शनिवार रात 1580 लीटर स्प्रिट के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त किया। यह स्प्रिट ट्रैक्टर पर लादा था। हालांकि, सभी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि इसमें शामिल सभी छह लोगों की पहचान कर पुलिस ने उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। दूसरी ओर पुलिस ने नेउरा विषहर मेला में उत्पात मचा रहे दो नशेड़ी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वालों में नेउरा गांव का चंदन कुमार और मनिष कुमार शामिल है। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...