गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। अल्फा मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चल रही सीनियर क्रिकेट लीग में गुरुवार को स्पोर्ट जोन और टीपीजी अकादमी के बीच मैच हुआ। मैच में स्पोर्ट जोन ने 26 रन जीत हासिल की। टीपीजी ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी चुनी। स्पोर्ट जोन ने बल्लेबाजी करके 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। टीम से मैन ऑफ द मैच बने कप्तान तुषार यादव ने 114 रन की पारी खेली और निशांत ने 52 रन बनाए। विरोधी टीम से रोहित यादव ने तीन और सार्थक ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी टीपीजी की टीम 40 ओवर में छह विकेट खोकर 235 रन ही बना पाई। आतिफ ने 65 और अंकित ने 63 रन बनाए। स्पोर्ट जोन से गेंदबाजी में कुश और सौरभ ने एक एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...