प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही की टीम ने आठ विकेट से जीत लिया। स्टेडियम रेड की टीम मुकाबले में कहीं भी टक्कर नहीं दे सकी। पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला ने सुबह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम रेड की टीम मात्र 53 रन ही बना सकी। पूरी टीम 17.5 ओवर में आउट हो गई। भदोही की ओर से शिवांश ने 4 और आदित्य ने 3 विकेट लिए। जवाब में स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही की टीम ने 7 ओवर में 2 दो विकेट खोकर मैच जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...