बदायूं, नवम्बर 28 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में प्राइमरी विंग की स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कक्षा दो से पांच तक के बच्चों ने दौड़, बाधा दौड़, लेमन-एंड-स्पून, सैक रेस, रिले रेस, रस्साकशी तथा योग-व्यायाम जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.अरविंद शाक्य और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट राजेंद्र मौर्य ने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना विकसित करते हैं। कक्षा दो की 50 मीटर दौड़ एवं सैक रेस अभिषेक एवं दिव्यांशी, बॉल बैलेंसिंग अजीत, वंशिका, कक्षा तीन की 100 मीटर दौड़ में यश प्रताप सिंह, अतुल, जानवी, काव्या, थ्री लैग रेस जानवी, सूर्यवंशी, अंश, रुद्राक्ष, मुंफैज, आयुष, रस्साकशी यश, अंशुमन, विधान, कक्षा चार की 200 मीटर बाधा दौड़ हिमांशु, दिव्या, थ्री लैग रेस कार्तिक, गर्वित, अवनी, अं...