नोएडा, जुलाई 29 -- रबूपुरा, संवाददाता। झाझर-बुलंदशहर मार्ग पर सोमवार देर शाम तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों को भी चोटें आईं। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम करीब आठ बजे चचूरा गांव निवासी 19 वर्षीय अंकित जंगल से पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बुलंदशहर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक पर बैठे दोनों युवक भी चोटिल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को झाझर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे बुलंदशहर क...