लखनऊ, जून 30 -- भिठौली क्रासिंग के पास तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा के नीचे दबकर मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं, परिवार के पांच लोग चोटिल हो गए। ई- रिक्शा बच्ची के पिता चला रहे थे। मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मड़ियांव के केशवनगर निवासी अभिषेक सिंह ई-रिक्शा चलाते हैं। वह आईआईएम रोड पर अपना घर बनवा रहे हैं। रविवार रात ई-रिक्शा पर बेटी ईशा (4), बहन खुशी, मामी रेखा, अनीता व सुभाषिनी को बिठाकर प्लॉट पर गए थे। रात नौ बजे वह भिठौली क्रासिंग पर पहुंचे ही थे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने ई- रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। बेटी ईशा ई- रिक्शा के नीचे दब गई। वहीं, ई-रिक्शा सवार अन्य लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मद...