चम्पावत, जनवरी 30 -- चम्पावत। राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स क्लब चम्पावत ने पुलिस लाइन को पांच-शून्य से करारी शिकस्त दी। गोरलचौड़ मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स क्लब और पुलिस लाइन के बीच खेला गया। स्पोर्ट्स क्लब की ओर से कार्तिक ने दो और भूपेंद्र, संजय पाल व गौरव बिष्ट ने एक-एक गोल किए। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोहरा ने विजेता, उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। निर्णायक नरेंद्र सिंह भंडारी, भूपेंद्र जोशी, अंशु गोस्वामी, राहुल और मुकेश रहे। आयोजन में हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, मनीष जोशी, श्रीकृष्ण कुमार, प्रकाश मेहता, कमल किशोर, राजेंद्र जोशी, मुन्ना राय आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...