लखनऊ, फरवरी 23 -- पंडित राम अवतार मिश्रा स्मारक हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबलों में स्पोर्ट्स कॉलेज की दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा। स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यान चंद स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में एसएसबी लखनऊ ने स्पोर्ट्स कॉलेज ए को 5-1 के अंतर से हराया। स्पोर्ट्स हॉस्टल सैफई ने स्पोर्ट्स कॉलेज बी को 5-0 से शिकस्त दी। एक अन्य मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर ने स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी को 4-1 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज ए और एसएसबी लखनऊ के मध्य पहला मैच खेला गया। पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में एसएसबी लखनऊ ने गोल कर स्पोर्ट्स कॉलेज ए पर दबाव बना लिया। अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर एसएसबी लखनऊ को जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। एसएसबी लखनऊ की ओर से पहले क्वार्टर में ए शांति कुमार ने नवें, दूसरे क्वार्टर में ब...