हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित होने वाली 15वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता और 12 से 23 अगस्त तक जालंधर में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टीम का चयन किया जाएगा। इसके लिए 9 जुलाई को सुबह 8 बजे से हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में ट्रायल होगा। ट्रायल के आधार पर दोनों प्रतियोगिताओं के लिए टीमें बनाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...