गिरडीह, सितम्बर 23 -- ताराटांड़। ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भलपहरी नदी के समीप मंगलवार सुबह करीब दस बजे गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर स्पोंज लदा ट्रक पलट गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार स्पोंज लदा ट्रक संख्या जे एच- 09 बी डी- 3422 धनबाद तरफ से गिरिडीह की ओर जा रही थी। इसी दौरान गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर भलपहरी नदी के समीप ट्रक असंतुलित हो जाने के कारण वाहन मुख्य सड़क पर पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...