गिरडीह, जुलाई 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विकासात्मक योजनाओं मंईयां सम्मान योजना, स्पॉन्सरशिप योजना समेत अन्य कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। जिसमें उन्होंने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक से पेंशन, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (एनएफबीएस), मंईयां सम्मान, वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन व अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की जानकारी दी और नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन लाभ से लाभान्वित करने तथा बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले में बच्चों को मिलनेवाले लाभ की जानकारी ली। कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ हर जरूरतमं...