गया, अगस्त 5 -- स्पॉट नामांकन के तहत ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला के लिए बीएसईबी ने पांच अगस्त तक शिक्षण संस्थानों में आवेदन जमा करने का मौका दिया था। लेकिन टिकारी के प्लस टू बालिका विद्यालय, टिकारी में मंगलवार को आवेदन जमा नहीं लिया गया। अभ्यर्थी को सीट फुल होने की बात कह कर लौटा दिया गया। नामांकन पोर्टल पर प्लस टू बालिका विद्यालय, टिकारी में सात सीट खाली दिख रहा था। इस बारे में प्राचार्य सुरेश यादव ने कहा कि खाली बची हुई सीटों पर चार अगस्त को नामांकन ले लिया गया है। बीएसईबी के संयुक्त सचिव (ओएफएसएस) के पत्र के अनुसार, चार और पांच अगस्त को प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयन सूची छह अगस्त को प्रकाशित करना है। चयन सूची को स्कूल के सूचना पट पर कम से कम तीन स्थानों पर प्रदर्शित करना है। हालांकि प्लस टू बालिका विद्यालय, टिकारी में आवेदन ही जमा नहीं...