शामली, मई 24 -- घरेलू हिंसा के मामले में दिल्ली स्पेशल सेल ने कचहरी से एक युवक को हिरासत में लिया। शुक्रवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से स्पेशल सेल में तैनात एसआई सुशील कुमार टीम के साथ कोतवाली में पहुंची और आमद दर्ज कराई। इसके बाद कचहरी परिसर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के विरूद्ध पत्नी के साथ घरेलू हिंसा का मामला चल रहा है, जिसमें युवक के विरूद्ध एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। कोर्ट आरोपी युवक को हिरासत में ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...