प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर मंगलवार को स्पेशल सहित 10 ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी हुई। जंक्शन पर होली स्पेशल छह घंटे,पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे,लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी-तीन घंटे,देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस एक घंटे,सीतामढ़ी होली स्पेशल तीन घंटे देरी से आई। वहीं, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल-एक घंटे, काशी विश्वनाथ तीन घंटे,वाराणसी लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल नौ घंटे, अमृतसर हावड़ा-एक घंटे,अर्चना एक्सप्रेस एक घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...