वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन तीन जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। इसमें आठ कोच की छपरा से वाराणसी होकर लखनऊ जाने वाली सेमी हाईस्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू भी हो चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 11 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को गाड़ी संख्या-02270 वंदेभारत विशेष ट्रेन लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर शाम 6.20 बजे कैंट आएगी। यहां से रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 11 जुलाई तक हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार गाड़ी संख्या-02269 वंदेभारत विशेष गाड़ी छपरा से रात 11 बजे प्रस्थान कर 2.30 बजे कैंट आएगी। यहां से दूसरे दिन ...