देवघर, अप्रैल 26 -- सारवां। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को स्पेशल ब्लॉक को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में बैठक की गई। सीओ राजेश कुमार साहा, बीएओ विजय कुमार देव, नीति आयोग के बिक्रम कुमार पांडेय, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनील टोप्पो, बीपीआरओ दिलीप कुमार राय सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पेयजल व नीड्स सहित अन्य सभी विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। एक-एक कर सभी सभी विभागों की समीक्षा की गई। सभी कमियों पर फोकस किया गया। निर्देश दिया गया कि आगे काम में तेजी लाकर शिक्षा सहित अन्य सभी में ब्लॉक के पिछड़ेपन को दूर कर आगे ले जाने के लिए कृतसंकलपित हों। बैठक में बीपीओ शशिकांत, पर्यवेक्षिका स्नेहलता, अनीता कुमारी, परशुराम वर्मा, बीडीएम प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...