प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परास्नातक पाठ्यक्रम संचालित महाविद्यालयों के सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर (द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) की प्रायोगिक परीक्षा में (जिसमें चतुर्थ सेमेस्टर का लघु शोध भी सम्मिलित है) अनुपस्थित अथवा अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए विशेष बैक पेपर प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसके लिए 12 से 17 जुलाई तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। संबंधित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थान के ऐसे परीक्षार्थियों को इस सूचना से अवगत कराएं एवं समय सीमा के भीतर उनका प्रायोगिक/लघु शोध परीक्षा फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...