भदोही, नवम्बर 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शैलेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में विधानसभा वार निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के तहत 30 नवंबर रविवार को विशेष अभियान चलेगा। एसआईआर के तहत अब तक 65 प्रतिशत गणना प्रपत्र का डिजिटाइज हो चुका है। बताया कि जिले में कुल 1256 मतदान स्थल (बूथों) के अनुरूप ग्राम सचिवालयों, सभी विकास खंड मुख्यालयों, तहसीलों तथा नगरीय निकायों के कार्यालयों और वार्डों में हेल्प डेस्क कैंप स्थापित किए गए हैं। जहां, मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र को भरने, एकत्रीकरण और डिजिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर संपादित किया जाएगा। प्राप्त प्रपत्रों का एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन भी उसी दिन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले क...