नोएडा, अक्टूबर 6 -- दादरी। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर मारीपत रेलवे स्टेशन और गाजियाबाद के बीच चेकिंग के दौरान लोकल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से दो अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से खाद्य एवं पेय पदार्थ जब्त का कार्रवाई की गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान टूंडला निवासी दिनेश कुमार और अलीगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में हुई। आरोपियों को कोतवाली दादरी लाकर रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...