सोनभद्र, मई 17 -- अनपरा,संवाददाता। धनबाद- लोकमान्य तिलक - धनबाद स्पेशल का परिचालन अचानक निरस्त कर दिये जाने से ऊर्जांचल के यात्रियों की भारी फजीहत हुई है। रेल प्रबन्धन पूर्व मध्य रेल धनबाद के मुताबिक अपरिहार्य तकनीकी कारणवश धनबाद- जयनगर के मध्य चल रही गाड़ी संख्या 03327/ 03328 धनबाद- लोकमान्य तिलक- धनबाद स्पेशल के परिचालन को दोनों ओर से निरस्त कर दिया गया है। 03327 धनबाद- लोकमान्य तिलक स्पेशल को शनिवार धनबाद से चलना था। यह ट्रेन रेनुकूट कल 14:56 पर पहुंचती और इसके बाद ओबरा डैम 16:10 पर तथा सिंगरौली 17:55 पर पहुंचना था। इसी क्रम में ट्रेन 03328 लोकमान्य तिलक - धनबाद स्पेशल 18 मई को लोकमान्य तिलक से शाम 17:20 पर चलकर सिंगरौली अगले दिन रात्रि 23:25 पर पहुंचती और ओबरा डैम व रेनुकूट होते हुए धनबाद तक जाती। ग्रीष्म अवकाश के कारण भारी संख्या में ...