बरेली, जून 7 -- स्पेशल ट्रेनों का संचालन ऐसा बिगड़ा है, जो यात्रियों के सफर में बड़ी मुसीबत बन गया है। शुक्रवार को कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। (05577) आनंदविहार स्पेशल 24 घंटा विलंब से आई। (04617) अमृतसर स्पेशल 12 घंटा, (12203) अमृतसर गरीबरथ 3.20 घंटा लेट हो गई। नियमित ट्रेनों में (22454) राज्यरानी एक्सप्रेस 1.30 घंटा और (15910) अवध आसाम एक्सप्रेस 1.15 घंटा देरी से पहुंचीं। ट्रेनों के समय पर न आने के चलते यात्री पूरे दिन परेशान हुए। रात तक 98 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...